(नेताओं ने ब्लॉक क्षेत्रों में बैठकों एवं रैलियों के जरिऐ दिल्ली चलने हेतु भरा कार्यकर्ताओं में जोश )
एटा ! आगामी 30 नवम्बर को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामना डा. संजय कुमार निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण निषाद निवर्तमान सांसद के नेत्रत्व मे इंदिरा गांधी स्टेडियम दिल्ली में आयोजित निषाद पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन की व्यापक स्तर पर सफलता के लिए गत रविवार को निषाद पार्टी युवा मोर्चा के क्रांतिकारी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप निषाद द्वारा निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप एवं जिला प्रभारी रामपाल सिंह कश्यप , आई.टी.सेल के प्रदेश सचिव राजेश निषाद के साथ ब्लॉक शीतलपुर के ग्राम नरौरी, ब्लॉक जैथरा के ग्राम मनिकपुरा एवं कस्बा अलीगंज में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के मध्य पहुंचकर बैठकों एवं रैलियों के जरिऐ ” चलो दिल्ली चलो ” का नारा देकर हजारों की संख्या में बसों एवं अपने अपने निजी वाहनो से देहली पहुंचकर अधिवेशन को सफल बनाने का आव्हान किया गया !
इस अवसर पर आई.टी. सेल के जिलाध्यक्ष देवांश वर्धन कश्यप, राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील कश्यप, जिला उपाध्यक्ष सुश्री मिथलेश सिहं, विजय सिहं कश्यप , भवंर सिहं कश्यप , दि ग्रेट निषाद युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रवि कश्यप सहित दिनेश चन्द्र कश्यप,महेश चन्द्र कश्यप, दिलीप कश्यप, सुभाष कश्यप, रामविलास सिहं कश्यप,महाराम सिहं पूर्व प्रधान, सुबोध कश्यप, जय सिहं कश्यप , मुकेश निषाद, सुमित, विवेक, सीताराम, रामपाल, सनोज, रामसेवक, हंसराज, रामदास बाथम, गोविन्द, रघुवीर सिंह, रतनलाल, अनुराग, अमित कश्यप, कैलाश कश्यप, श्रीक्रष्ण, नरेश चन्द्र, देवदत्त, कन्हैया लाल ,सोनू कश्यप, बच्चू, प्रभाकांत, विश्वजीत, टिकूं, दामोदर, शीशराम, रामलडैते, आशाराम, हेतराम, बिल्लू कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे !