.।।चलो जनपद बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।।
मातृ शक्ति सम्मान सम्मेलन में
आप सादर आमंत्रित है
विषय.समाज में मातृ शक्ति का महत्व स्थान सहभागिता व उपयोगिता साथ ही सामाजिक व राजनैतिक पटल पर वर्तमान स्थिति ।
1.दिनांक 1.12.24
2.दिन रविवार
3 .समय 11 बजे से सायं 4 बजे तक
4.स्थान गांधी भवन
निकट पुराना बस स्टैंड जनपद बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।।
- देश का पहला मातृ शक्ति सम्मान सम्मेलन
मातृ शक्ति सम्मान सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रम
A.मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती जी की पूजा आरती
B.मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत सम्मान पदाधिकारियों द्वारा
C.मातृ शक्तियों को आर्य भट्ट सम्मान से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाना।
. D.मुख्य अतिथि द्वारा सीनीयर सिटीजन का सम्मान कार्यक्रम
E.मेधावी बच्चों व अन्य विशिष्ट कार्य करने व पद पाने वाले सम्मानित बेटे बेटियों को आर्य भट्ट सम्मान से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाना।
तदुपरान्त वक्ताओं के मातृ शक्ति सम्मान सम्मेलन के विषय में विचार।
F.अपराह्न 2बजे माँ का प्रसाद
G. मुख्य अतिथि का अमूल्य विचार व उद्बोधन
H.मातृ शक्ति सम्मान सम्मेलन की अन्त में अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष जी का उद्बोधन व 4 बजे कार्यक्रम के समापन की घोषणा।
किसी भी जानकारी के लिए सुलभ समपर्क सूत्र 9935569675
8400695326 7703027721 8009681781 70523 66436
जय माँ सरस्वती
जय हो