एटा,थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत कस्बा जलेसर स्थित गाटा संख्या 3181,3182,3183,3184,3185,3189,3190,3192,3191 रकबा 1.7 हैक्टेयर पर काश्तकार सतीश चंद्र,राजेश,रमेश चंद्र आदि द्वारा बाउंड्री कराई जा रही थी, जिसे शाम करीब 05.00 बजे कुछ लोगों द्वारा उक्त भूमि को वक़्फ़ की भूमि बताकर झगड़ा किया गया और पथराव करके बाउंड्री गिरा दी गई।
उक्त भूमि के पास ही दरगाह इब्राहिम स्थित है। उक्त लोग इस भूमि को दरगाह की भूमि बताते है।भूमि अभिलेखों में उपर्युक्त गाटा नंबर निजी काश्तकारी भूमि है जिसकी पूर्व में दरगाह कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में पैमाईश की जा चुकी है। उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया है। एसडीएम जलेसर,क्षेत्राधिकारी जलेसर तथा स्थानीय पुलिस तथा सर्किल के समस्त थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। झगड़ा एवं पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित कर थानास्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है।