पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटें

सिन्दरी विधानसभा क्षेत्र से इण्डिया गठबंधन की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटें।

सिन्दरी, धनबाद ।सिन्दरी विधानसभा क्षेत्र से इण्डिया गठबंधन की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए आतिशबाजी कर पुरजोर नारा देकर खुशी का इजहार किया।
सभी ने जयहिंद मोड़ औफिस से शहरपुरा भून्जा मोड़ पर आतिशबाजी का प्रदर्शन किये और महागठबंधन में चन्द्रदेव महतो उर्फ बब्लू महतो के जित के लिए सभी ने सिन्दरी की जनता का अभार व्यक्त किया।
अभार व्यक्त करने वालों में
सुरेश प्रसाद, नारायण प्रसाद साहू, कृष्णा प्रसाद महतो अजय कुमार,महेंद्र पाण्डेय, पुरणेनदू सिंह, रजत हलधर सुधीर महतो, विमल रवानी, नुनूलाल टुडू, निलेसिस घोष रविन्द्र राम, मोहन राय, महालाल हासदा ,सोहन सोरेन, के अलावा अनेकों लोगों ने नव नियुक्त विधायक चन्द्रदेव महतो को बधाई दी और मिठाइयां बांटें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks