एटा,चौधरी रघुनाथ सिंह महा विघालय किरावली थाना किरावली जनपद आगरा परिसर मे 2 BN U P N C C द्वारा लगे कैम्प मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे N C C छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए रिटायर्ड C F O शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा।
आज दिनांक 24.11.24.को श्री शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड C F O ने श्री रघुनाथ सिंह महा विघालय किरावली थाना किरावली जनपद आगरा परिसर मे 2 BN U P N C C द्वारा लगे कैम्प मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे N C C के छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते अग्नि शमन सुरक्षा सम्वन्धी जानकारी दी गई। तथा सभी छात्र व छात्राओ को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मे आग लगने के मुख्य कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा सभी छात्र व छात्राओ को L P G गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने के कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा साथ ही साथ रिटायर्ड C F O ने सभी N C C छात्र व छात्राओ को फायर स्टेशन सहित आपातकालीन टेलीफोन नम्वरों की भी जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित कर्नल श्री दीपेन्द्र सिंह, सूबेदार मेजर श्री गुरुमुख सिंह, मेजर श्री ओमवीर सिंह सोलंकी, मनोज पन्त, श्री वाई पी सिंह सेकेंड आफिसर, शैलेन्द्र सिंह हवलदार, जितेन्द्र सिंह B H M,विकास, श्याम किशोर, रवीन्द्र जैन अन्य इत्यादि उपस्थित स्टाफ ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना की।