एटा…
पंडित दीनदयाल की प्रतिमा मामला
भाजपाईयों में जबरदस्त गुस्सा
◼️प्रशासन के खिलाफ की नारेवाजी
तत्काल प्रतिमा के जीर्णोद्धार की मांग
◼️ब्राह्मण समाज भी पहुंचा मौके पर
◼️पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्ता पर आक्रोश
◼️शहर के बीचोबीच इतनी बड़ी बारदात होती रही और पुलिस को खबर तक नही लगी
◼️प्राइवेट होटल के सीसीटीवी को खंगाल रहा प्रशासन
◼️धरने पर बैठे भाजपाई व ब्राह्मण समाज के लोग
◼️नगर पालिका, एटा ने कराई प्रतिमा की सफाई
◼️मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, एमएलसी आशीष यादव, महामंत्री पंकज चौहान, केंद्रीय उपभोक्ता भंड़ार के अध्यक्ष सचिन उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज गुप्ता, सुशील गुप्ता, प्रदीप भामाशाह, अतुल सोनी वशिष्ठ, हरेंद्र मोहन शारस्वत, आलोक शर्मा, अखिलेश दीक्षित सहित भाजपाई व ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद हैं।