( आधा दर्जन बसों में एटा से बैठकर अधिवेशन में जाऐगें हजारों कार्यकर्ता )
एटा ! गत शनिवार को एटा मुख्यालय पर पधारे राज्य पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य दर्जा राज्य मंत्री / निषाद पार्टी के
प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र मणि निषाद एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप निषाद ने संयुक्त रूप से दीनबंधु दीनानाथ महाविद्यालय एन्ड हॉस्पीटल के भव्य सभागार में आयोजित निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुऐ आगामी 30 नवम्बर को इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली के अन्दर आयोजित होने जा रहे निषाद पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन की व्यापक सफलता के लिए हजारों की संख्या में सहभागिता करने की अपील की ! इस अवसर पर निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों से लगभग आधा दर्जन बसों एवं लगभग दस फोर व्हीलरों में बैठकर निषाद पार्टी के हजारों कार्यकर्ता राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करेगें !
इस अवसर पर निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव / जिला प्रभारी रामपाल सिंह कश्यप, आई. टी. सैल के प्रदेश सचिव राजेश निषाद सहित प्रमुख महासचिव डा. सुभाष शाक्य, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती ओमलक्ष्मी, आई.टी.सैल के जिलाध्यक्ष देवाशं वर्धन, दि ग्रेट निषाद युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रवि कश्यप सहित डा. पुष्पेन्द्र सिहं यादव, डा. हरबंश लोधी, पं. सुभाष उपाध्याय, वेद सिहं कश्यप, राजू कश्यप, गौरीशकंर कश्यप, उमाशंकर कश्यप, दिलीप कश्यप, शैलेन्द्र कश्यप, रोशनलाल कश्यप, उमाशंकर कश्यप, शिशुपाल सिहं कश्यप आदि लोग मौजूद रहे !