यूपी विस उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे सीएम योगी का राष्ट्रीय कद, टिकीं सबकी निगाहें

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज हो रही है।यूपी विस उपचुनाव के नतीजे और महाराष्ट्र-झारखंड में मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं वाली विधानसभा सीटों पर हार-जीत का आंकड़ा उनका आगे का राजनीतिक कद तय करेगा।यूपी, झारखंड और महाराष्ट्र में सीएम योगी के नारे बटोगे तो कटोगे की सबसे अधिक चर्चा रही है।हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीएम योगी के इस नारे ने भारतीय जनता पार्टी को हैट्रिक लगाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।लिहाजा योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद फायरब्रांड हिंदुत्व के दूसरे बड़े राष्ट्रीय चेहरे के रूप में देखा जाने लगा है।

बता दें कि यूपी के अलावा महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी रैलियों में बटोगे तो कटोगे के नारे को बड़ी प्रमुखता से लोगों के बीच पहुंचाया था।सीएम योगी के इसे नारे से विपक्ष की बेचैनी बढ़ गई थी।ऐसे में अगर महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे भाजपा के पक्ष में आते हैं तो इससे राष्ट्रीय स्तर पर सीएम योगी का कद और बढ़ना तय माना जा रहा है।

यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भी सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा के लचर प्रदर्शन के बाद सीएम योगी की वह धमक कम हो गई है,जिसके लिए वह जाने जाते हैं। ऐसे में उपचुनाव के नतीजे सीएम योगी की धमक को वापस लाने और पार्टी के शीर्ष नेताओं का भरोसा दुबारा कायम करने के लिहाज से काफी मायने रखते हैं। इसलिए यूपी के 9 विधानसभा सीटों के चुनावी परिणाम इनकी प्रतिष्ठा का सवाल बन गए हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks