मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवाला पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठे पर एक मजदूर का शव बुधवार प्रातः मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शिवाला पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित माता ईंट भट्ठे पर वाराणसी के सिंधौरा बाजार निवासी गोलू पुत्र लाल जी नामक मजदूर काम करता है। बुधवार प्रातः उसका शव भट्ठे के किनारे पड़ा हुआ देख अन्य मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तत्काल आसपास रहे मजदूरों सहित गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए। इस बात प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शिवाला पुलिस चौकी क्षेत्र के माता ईंट भट्ठे पर एक मजदूर की मौत हो गई है। सम्भवतः ठंड के कारण मौत हुई है। पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार नहीं हुये शव को लेकर घर चले गए हैं।