उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर डॉ एम सेल्वा बलान ज्वाइंट डायरेक्टर मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति
खडकवासला पुणे, अजय कुमार अधिशाषी अभियंता बाढ़ खण्ड शारदानगर पहुंचे शारदा नदी का सर्वे करने
पलिया को बाढ़ से राहत दिलाने के लिए सर्वे करने आई हुई टीम से मिलने पहुंचे विधायक रोमी साहनी सुबह 6 बजे शारदा नदी, उनके साथ डॉ एम सेल्वा बलान ज्वाइंट डायरेक्टर मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति खडकवासला पुणे, अजय कुमार अधिशाषी अभियंता बाढ़ खण्ड शारदानगर मौजूद रहे, विधायक रोमी साहनी के साथ सुबह 6 बजे, 2किमी0 पैदल चलकर शारदा नदी का पूरा निरीक्षण किया, अब ये अपनी सर्वे रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे तत्पश्चात जल्द ही पुणे से एक टीम पुनः आएगी, मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग अनिल कुमार गर्ग जी के निर्देश पर आए थे और सर्वे करवाकर पलिया को बाढ़ से निजात दिलाया जा सकेगा