AHTU टीम खीरी द्वारा बाल श्रम उन्मूलन, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी व नशा मुक्ति” के विरुद्ध चलाया गया जन जागरूकता अभियान
शासन द्वारा चलाए जा रहे बाल श्रम उन्मूलन अभियान के अनुपालन में दिनांक 18.11.2024 को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थाना AHTU खीरी से हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार व श्रम प्रवर्तन व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम द्वारा जनपद खीरी के थाना गोला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बाल श्रम, बाल बंधुआ मजदूरी, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु स्थित होटल, ढाबा, गैराज, वर्कशॉप एव अन्य दुकानों इत्यादि संभावित स्थानों पर रेस्क्यू चेकिंग अभियान के दौरान बाल मजदूरी करते 02 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया गया, जिसके सम्बन्ध में श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
एएचटीयू व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दुकानों, वर्कशॉप, गैराज, होटल आदि के मालिकों को किसी भी 18 वर्ष से कम उम्र के बालक/ बालिका से काम न कराने एवं बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति, अनैतिक देह व्यापार व मानव तस्करी तथा तंबाकू के सेवन पर रोक लगाने हेतु आम जनमानस को जागरुक किया गया। साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकरी योजनाओ से आमजनमानस को जोड़ने का कार्य इस अभियान के तहत किया गया तथा आम जनमानस को इमरजेंसी सहायता हेतु शासन द्वारा जारी संचालित टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 108, 112, 1076, 181 आदि के संबंध में जानकारी दी गई।