अलीगढ़ के देवी अहिल्याबाई स्टेडियम में अन्तर्महाविद्यालय ऐथलीट प्रतियोगिता में 26 महाविद्यालयों द्वारा सहभागिता के बावजूद के ए कालेज कासगंज ने अपना दबदबा बनाते हुए चैम्पियन शिप जीती।
के एक कालेज ने इस प्रतियोगिता में सात स्वर्ण पदक जीत कर अपनी श्रैष्ठता साबित की जबकि लालाराम महाविद्यालय , खैर और आर जे महाविद्यालय , रायपुर ने चार चार स्वर्ण और डी एस कालेज अलीगढ़ ने तीन स्वर्ण पदक इस प्रतियोगिता में जीते ।
के महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा व क्रीड़ा ध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि पुरुष वर्ग में 15,00 मीटर दौड़ में कांस्य पदक और 3,000 मीटर दौड़ में अमर लाखा ने रजत पदक हासिल किया ।21 किलोमीटर दौड़ में रंजीत सिंह स्वर्ण पदक , हर्षित कश्यप कांस्य पदक ,20 किलोमीटर पैदल चाल में अंकित भास्कर , रजत पदक त्रीपद कूद में हिम्मत सिंह रजत पदक , दिव्यांशु सागर कांस्य पदक , गोला-फेंक में भारत शर्मा रजत ,चक्का फैंक में भारत शर्मा रजत पदक ,डेकथालन में नवनीत मिश्रा रजत पदक , रुद्र प्रताप कांस्य पदक लेकर विजयी रहे।
महिला वर्ग में 100 ,200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक ,10,000 मीटर दौड़ में शशि कुमारी रजत पदक ,21 किलोमीटर दौड़ में चन्द्र प्रभा स्वर्ण पदक ,शशिकुमारी रजत पदक ,20 किलोमीटर पैदल चाल में विनीता स्वर्ण पदक , चक्का फैंक में पूजा स्वर्ण पदक ,तार गोला फेंक में पूजा रजत पदक ,भाला फेंक में छाया स्वर्ण पदक ,डेक्थालन में मेघा स्वर्ण पदक ,सोनी यादव ने रजत पदक प्राप्त कर चैम्पियन शिप के ए महाविद्यालय की झोली में डाल दी।