मथुरा में हिस्ट्रीशीटर को नहीं खौफ: बेलगाम बदमाश ने सरे राह की पत्रकार की पिटाई,पुलिस ने भी मामूली धारा में कार्यवाही कर निभाई मित्रता
मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र में बदमाश किस कदर पुलिस के संरक्षण में पल रहे हैं उसकी बानगी देखने को तब मिली जब सरे राह हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पत्रकार की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बदमाश पत्रकार को भद्दी भद्दी गालियां देता रहा। पत्रकार के साथ पिटाई करने वाला बदमाश थाना गोवर्धन प्रभारी का खास है और उनके साथ बैठे हुए का वीडियो भी वायरल हो चुका है।
पत्रकार ने दिखाई थी इंडिया न्यूज़ हिस्ट्रीशीटर और SHO गोवर्धन की दोस्ती की खबर
इंडिया न्यूज चैनल के पत्रकार वीर नारायण शर्मा ने दो महीने पहले गोवर्धन के हिस्ट्रीशीटर बदमाश भूरा पहलवान की एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें वह थाना गोवर्धन प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा के साथ थाना में बैठा हुआ दिखाई दिया था। इस खबर के प्रसारित होने से थाना प्रभारी और हिस्ट्रीशीटर बदमाश बौखला गया था।
थाना प्रभारी के इशारे पर की मारपीट
वीर नारायण शर्मा किसी खबर के संदर्भ में गोवर्धन बाईपास पर गए थे। इसी दौरान भूरा पहलवान ने अपने साथियों के साथ उनको अकेला घेर लिया। इसके बाद भूरा ने वीर नारायण के साथ पिटाई शुरू कर दी। बेखौफ भूरा पहलवान सड़क पर लोगों के बीच वीर नारायण की पिटाई करता रहा। इस दौरान वह और उसके गुर्गे लगातार गलियां देते रहे। इतने से भी जब भूरा का मन नहीं भरा तो उसने वीर नारायण से अपने पैर भी छुवाए।
पुलिस ने मामूली धारा में कार्यवाही
इस मामले में भूरा पहलवान ने रिंकू का मोबाइल भी छुड़ा लिया। इसके बाद किसी तरह जान बचाकर थाना पहुंचे वीर नारायण ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद थाना गोवर्धन प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा पहले तो टालमटोल करते रहे। लेकिन जब पत्रकारों का दबाव बढ़ा तो वीर नारायण के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर भूरा को गिरफ्तार किया गया, और लूट गया मोबाइल बरामद किया गया, लूटा हुआ मोबाइल बरामद होने के बाद भी, पुलिस ने लूट की धारा को हटा दिया, लेकिन यहां भी थाना प्रभारी भूरा से मित्रता निभाते नजर आए और लूट की धारा हटाते हुए मोबाइल बरामद की धारा भी नहीं बड़ाई,थाना पुलिस ने मामूली धाराओं में भूरा का चालान किया और वीर नारायण के मोबाइल को भी सड़क पर पड़ा हुआ दिखाया। जिसका परिणाम रहा कि भूरा को कोर्ट ने जमानत दे दी।
पत्रकारों में आक्रोश
वीर नारायण पत्रकार के साथ हुई पिटाई के मामले में गोवर्धन पुलिस की कार्यशैली को लेकर जिले के पत्रकारों में रोष है। पत्रकार मामले में कठोर कार्यवाही न होने से आक्रोशित हैं। पत्रकारों ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो वह धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।