बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली ::  जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज बैंकर्स की जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री माटीकला व मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना में लक्ष्य पूर्ण हो गया है। उपायुक्त उद्योग द्वारा जानकारी दी गयी कि ओडीओपी योजना के अन्तर्गत मार्जिन मनी के हिसाब से ऋण वितरण कर लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उक्त योजना में लम्बित आवेदनों का भी निस्तारण किया जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त योजनाओं के बैंकों में लम्बित सबसे पुराने पांच आवेदनों की व्यापक डिटेल बनाकर उपलब्ध करायी जाये।  


बैठक में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र, कृषि ऋण, कमजोर वर्ग को ऋण, अल्पसंख्यक समुदाय को ऋण, जनपद में स्थित बैंकों द्वारा दिये गये शिक्षा ऋण, बैंकों द्वारा दिये गये गृह ऋण आदि की समीक्षा कर हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में निर्देश दिये गये कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का लक्ष्य अधिक है, जिसके सापेक्ष अभी कार्य कम हुआ है अतः पम्फलेट छपवाकर वितरण कर व समाचार पत्रों आदि के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार किया जाये।

बैठक मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, लीड बैंक मैनेजर वी0के0 अरोड़ा, आरबीआई बैंक से कौशक, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks