हम एटा के लोग संस्था के तत्वावधान में पोस्को एक्ट की 13 वी वर्षी पर जन जागरूकता अभियान
एटा,
हम एटा के लोग संस्था के तत्वावधान में पॉक्सो एक्ट की 13 वी वर्षी पर पत्रक वितरण कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पंकज कुमार उपाध्याय एडवोकेट ने कहा कि
महामहिम राष्ट्रपति महोदय ने कोलकाता में डॉक्टर बिटिया कि जगन रेप सहित हत्या से दुखी होकर अपने उधर व्यक्त किया लंबा आंदोलन हुआ गणित राजनीति हुई पूर्ण ग्राम महामहिम की चिंता भारत के जब प्रत्येक नागरिक की वैधानिक चिंता है तथा इसे प्रत्येक भारतीय नागरिक को समझना चाहिए इस हिट सभी संवेदनशील एवं जिम्मेदार नागरिकों को पोक्सो रेप अपराध विहीन राष्ट्र के निर्माण में सहयोग देना चाहिए शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर आधारित पोक्सो रेप कानून के होते हुए भी जनता को आंदोलन करना पड़े यह सोचकर दुख होता है क्योंकि यह प्रमाण है कि भारत में विधि का शासन नहीं है 13 में अतः बार्शी पर पोक्सो एक्ट तथा रेप कानून के रहते दुखद एवं गणित घटनाओं पर जिम्मेदार लेख शिव को लोकसेवक कर प्रणाली की समीक्षा करने का अवसर है लौट के आओ ठीक है मैं जिला कचहरी की वकालत के समय पीड़ित अपराधी से जब मेरा प्रत्यक्ष संपर्क हुआ उसने बार-बार मिलने पर मैंने अपराधियों की कामुक सिस्टम के शोर में पीड़ पीदाताओं की पीड़ितों की दुख भरी शिष्यों को भी महसूस किया है गरीब पिछड़े दलित बेटियों एवं महिलाओं को व्यावसायिक स्तर पर वेश्या बनने का मकर जल एवं ग्रहों की गिरोह की नजदीक से महसूस किया है नाबालिक एवं युवा लड़कियों को लव तस्करों को लोक सेवकों के मार्गदर्शन में महसूस किया है तथा भट्टी हुई महिलाओं को है ऐतिहासिक विषकन्याओं की तरह सफेद पुष्प तस्करों को हथियार की तरह प्रयुक्त होते महसूस किया है अतः पोक्सो ओ एक्ट एक्ट एवं रेप पर जगरूप का आवश्यक है पोक्सो एक्ट की 13वीं बरसी पर शून्य सहिष्णुता वाले कानून पर जिम्मेदार लोक सेवकों पर पर विधि अनुसार कार्रवाई नहीं होगी तब तक निर्भय डॉक्टर बिटिया ओलंपिक खिलाड़ी न्यायिक मजिस्ट्रेट बिटिया आदि आदि आंदोलन करते दिखेंगे अभी हाल ही में कासगंज की अधिवक्ता बहन की नंगी लावारिस लास्ट का मिलन और उचित वैधानिक कार्रवाई नहीं ना होना प्रत्येक नागरिक को बलात्कार मुक्त अभियान से जोड़ने को मजबूर करती है।
इस अवसर पर दिनेश यादव, नैना शर्मा, ग्रीश चंद्र शर्मा, रणवीर सिंह, दीपक तिवारी, प्रशांत पुंडीर, राजपाल सिंह, जसवीर राजपूत, देवेन्द्र कुमार लोधी, श्याम वीर सिंह यादव, कैलाश राजपूत सहित आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।