थाना कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25000/- के इनामिया अपराधी को किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी से बचने के लिए बाबा के भेष में रह रहा था अभियुक्त, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।
एटा/कासगंज–पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में इनामिया/वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.08.2024 को थाना कोतवाली कासगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 559/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25000 के इनामी अपराधी दयाचन्द उर्फ दयादास पुत्र प्रेमराज निवासी दूधौला थाना गदपुरी तहसील व जनपद पलवल (हरियाणा) की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर आँचल चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के क्रम में थाना कासगंज पुलिस द्वारा सर्विलांस की मदद से दिनांक 14.11.2024 को वांछित अभियुक्त दयाचन्द उपरोक्त को जनपद हाथरस बॉर्डर ग्राम नगला डुकरिया, कासंगज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त अपने आप को बाबा के भेष में छुपाए था एवं गिरफ्तारी से बच रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–
• दयाचन्द उर्फ दयादास पुत्र प्रेमराज निवासी ग्राम दूधौला थाना गदपुरी, तहसील व जिला पलवल, हरियाणा
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 896/23 धारा 8/21सी/29 एनडीपीएस एक्ट थाना व जनपद कासगंज
- मु0अ0सं0 559/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना व जनपद कासगंज
पुलिस टीम का विवरण –
लोकेश भाटी प्रभारी निरीक्षक थाना व जनपद कासगंज मय टीम ।