सराहनीय कार्य के लिए अध्यक्ष महोदय द्वारा सम्मान

आगरा,इण्डियन मेडीकल एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष श्री पंकज नगाइच महोदय द्वारा रिटायर्ड C F O श्री शिवदयाल शर्मा को उनके द्वारा स्कूल/कालिज के छात्र व छात्राओ को, हास्पीटल, होटल, गैस गोदाम, पैट्रोल पम्पों, कोल्ड स्टोरेज, फैक्ट्री भवन, विभिन्न संस्थानों के कर्म चारियो को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक कर प्रशिक्षण प्रदान करने एवं रिटायर्ड C F O के द्वारा जनहित मे किए जा रहे सराहनीय कार्य के लिए अध्यक्ष महोदय द्वारा सम्मान चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। तथा हार्दिक शुभ कामनायें एवं वधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks