बरेली :: थाना सुभाष नगर क्षेत्र के बालाजी मन्दिर के पीछे ग्रीन वैली करगैना के रहने वाले आकाश साहू में थाना सुभाषनगर में 29 अक्टूबर को अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर व नगदी चोरी करने लेने के सम्बन्ध में थाना सुभाषनगर पर केस दर्ज कराया था। अन्य घरों में अलग अलग दिनांक को चोरी के सम्बन्ध में एफआईआर की गई थीं प्रभारी निरीक्षक थाना सुभाषनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर उक्त अभियोगों से संबंधित/वांछित चोरी के आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि संजीव उर्फ टुईया पुत्र ओमप्रकाश निवासी करगैना बरेली मालगोदाम रोड पर पटरी की और जाने वाले रास्ते पर दो लोगो को चोरी का माल जेवर बेचने की फिराक में खडा है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुभाषनगर धर्मेन्द्र सिंह मय फोर्स के मालगोदाम के पास खाली पडे खडंहर के पास पहुंचें तो मोटर साइकिल व टार्चों की रोशनी में देखा तो तीन व्यक्ति दिखाई दिये, जिनको भागने का मौका न देते हुए पकड़ लिया। जिनसे नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम संजीव उर्फ टुईया पुत्र ओमीप्रकाश निवासी करगैना उम्र करीब 19 वर्ष थाना सुभाषनगर बरेली बताया जिसके कब्जे से 1020 रुपये व एक पायल सफेद धातु, 2 चूडी पीली धातु, एक घडी सोनाटा कम्पनी की सफेद धातु एक गणेश मूर्ती सफेद धातु, दो पूजा टोली की डिब्बी सफेद धातु बरामद तथा दूसरे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो ललित पुत्र जशवीर कश्यप उम्र करीब 22 वर्ष नि० करगैना थाना सुभाष नगर बरेली बताया जिसकी तलाशी से 2 पायल सफेद धातु 1 पैन्डिल पीली धातु, 2 सिक्के व अन्य बरामद हुआ तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश पुत्र गया प्रसाद कश्यप उम्र करीब 37 वर्ष निवासी करगैना थाना सुभाषनगर बरेली बताया, जिससे 2 पायल सफेद धातु एक जोड़ी कुंडल पीली धातु एक सिक्का सफेद धातु बरामद हुआ।
बरामद माल व नगदी आदि के सम्बन्ध में पूछताछ से पता चला कि तीनों अभियुक्तों द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर को ग्रीन वैली में घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर व नगदी चोरी करने जिसके की घटना अपने साथी अभियुक्तों के साथ कारित करना स्वीकार किया। अभियुक्तों से बरामदगी के आधार पर उपरोक्त सम्बन्धित उक्त मामले में बरामदगी कर गिरफ्तार पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंप्रभारी निरीक्षक थाना सुभाषनगर धर्मेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षक करगैना पुलिस चौकी प्रभारी चन्द्रवीर,उपनिरीक्षक करन सिंह और मुख्य आरक्षी पंकज त्यागी,अंकुर शर्मा टीनू थाना सुभाषनगर बरेली रहे।।