सिद्धार्थनगर
ककरहवा अन्तराष्ट्रीय सीमा पर 01 ईरानी नागरिक को अवैध रुप से नेपाल में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया
सिद्धार्थनगर । जनपद के थाना मोहाना व एसएसबी की संयुक्त टीम नें ककरहवा अन्तराष्ट्रीय सीमा पर 01 ईरानी नागरिक को अवैध रुप से नेपाल में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया।
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अरूणकान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मोहाना अनूप कुमार मिश्र के नेतृत्व में आज दिनांक 13.11.2024 को थाना मोहाना पुलिस व एसएसबी ककरहवा की संयुक्त टीम द्वारा गस्त के दौरान कामरान चकमेह पुत्र मंसूर निवासी तेहरान पर्स स्ट्रीट टानॉड एलए सादी नं0-20/2 राष्ट्र ईरान को अन्तराष्ट्रीय सीमा ककरहवा चेक पोस्ट के पास से बिना बीजा के नेपाल में अवैध तरीके प्रवेश करते समय गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर पर मु0अ0सं0 191/2024 धारा 14(ख) विदेशी अधिनियम-1946 व 319(2),318(4),338,336 (3),340(2),339 बीएनएस-2023 बनाम कामरान चकमेह पुत्र मंसूर निवासी तेहरान पर्स स्ट्रीट टानॉड एलए सादी नं0-20/2 राष्ट्र ईरान पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त कामरान चकमेह पुत्र मंसूर निवासी तेहरान पर्स स्ट्रीट टनॉड एलए साडी नं0-20/2 राष्ट्र ईरान के
पास से 04 अदद पासपोर्ट कामरान चकमेह पुत्र मंसूर । 02 अदद कूट रचित आधार कार्ड (रविकुमार पुत्र ऋषिकुमार निवासी विराटखण्ड लखनऊ) 02 अदद पहचान पत्र कामरान चकमेह पुत्र मंसूर । 01 अदद रेलवे टिकट दिल्ली से गोरखपुर (रविकुमार) । 01 अदद मोबाइल रेडमी कम्पनी का रूपया 13,000/- (भारतीय रूपये )
एक अदद तास की गडडी ।
एक अदद स्मार्ट घडी ।
दो अदद एटीएम कार्ड ।
पांच अदद भिन्न-भिन्न कम्पनियो के सिम कार्ड । एक अदद पिट्ठू बैग बरामद हुआ।