देवर और भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महिला ने अपने देवर और भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पत्नी ने पति की हत्या देवर से अवैध संबंधों के होने के चलते की। तीनों शव को ठेले पर लेकर रातभर घूमते रहे। जब कहीं मौका नहीं मिला तो घर से कुछ ही दूरी पर खाली पड़े प्लॉट में शव को फेंक दिया. तीनों ने मिलकर पहले शख्स पर डंडे से प्रहार किए, फिर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। 

जानकारी के अनुसार बताते हैं कि मृतक काफी समय से बीमार चल रहा था. हत्या की सनसनी खेज वारदात की जानकारी होने पर एएसपी प्रकाश कुमार, सीओ सिटी अमन सिंह सहित फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच के दौरान हत्या में प्रयुक्त खून से सना डंडा घर से बरामद किया. हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके भाई और देवर को हिरासत में ले लिया। हत्या की यह सनसनी खेज वारदात खैराबाद थाना क्षेत्र के जम्मैयतपुर की है। गांव के रहने वाले युवक कलीम का शव गांव के बाहर एक खाली पड़े प्लॉट में मिला था।

कलीम के शरीर पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला करने के निशान पाए गए थे. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. भारी तादात में भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी और मृतक के भाई समेत अन्य परिवार वालों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. ग्रामीणों ने मृतक की पत्नी के अवैध संबंध की वजह से कलीम की हत्या होने की बात कही। गांववालों के बयानों को लेकर जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो एक बक्से से कलीम की हत्या में प्रयुक्त खून लगा हुआ डंडा बरामद हुआ। कलीम काफी समय से बीमार चल रहा था।

2 सप्ताह में 23 किलो पेट की चर्बी से कैसे छुटकारा पाएं

KETO-SUTRA

चौंका देने वाला!! बिना व्यायाम के 2 सप्ताह में 26 किलो वजन कम करे

Sheopals Slimo

बुलंदशहर हाउसवाइफ ने खोजा मेल स्टैमिना बढ़ाने का अचूक उपाय

Herbal Of Hammer

क्या आपका भी मुंह पूरा नहीं खुल पाता? इस विधि से फायदा पाएं

Mouthcare Treatment

इलाज करवाते करवाते पत्नी और कलीम का भाई परेशान हो गए थे. कलीम की बीमारी के ही दौरान कलीम की पत्नी के अपने देवर से अवैध संबंध हो गए। इसी को लेकर कलीम की पत्नी ने देवर और भाई के साथ मिलकर अपने बीमार पति की हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। हत्या की वारदात को लेकर एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार सिंह का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पूंछतांछ कर जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks