बरेली 10 नवंबर :: आज प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन बरेली मंडल इकाई की बैठक प्रदेश सचिव एवं बरेली मंडल के प्रभारी आर के जोशी जी की अध्यक्षता में अपराह्न 1: बजे से सिविल लाइन पंचम होटल के सामने बरेली में संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय सचिव एवं संयोजक बरेली मंडल शुभांशु वैश्य के तत्वाधान में 22 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में आयोजित एसोसिएशन के 26 वे अधिवेशन में बरेली मंडल से अधिक से अधिक पत्रकारों को लखनऊ ले जाने की चर्चा की गई।
बैठक में आरके जोशी ने मंडल के पत्रकारों व बरेली मंडल के सभी अधिकृत पदाधिकारीयों को समय से अधिवेशन में पहुंचने की अपील की। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा उत्तर प्रदेश इकाई के प्रांतीय सदस्य रमेश तिवारी के साथ मुख्य रूप से बैठक मे उपस्थित रहें। मीटिंग दौरान पंडित सत्यम शर्मा, सुमित शर्मा, अजय कश्यप, पवन, अभय कश्यप, शैलेन्द्र शर्मा, अरुण सारस्वत, अजय चंद्रा, मोबीन खान,राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा जी ने संगठन के सदस्यों को सम्मानित भी किया । बैठक में मंडल प्रभारी श्री जोशी ने जिला अध्यक्ष द्वारा सभी भाइयों से सदस्यता अभियान चलाकर जिला इकाई गठन करने का आवाहन किया। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव शुभांशु वैश्य जी ने सभी पत्रकारों सें आगामी 22 दिसंबर में लखनऊ में होने वाले संगठन के 26 स्थापना दिवस में पहुंचने अनुरोध किया।
स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश भर के कई पत्रकारों का सम्मान उप मुख्य मंत्री श्री बृजेश पाठक द्वारा किया जायेगा ।।