एटा ! अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट शाखा एटा के नेत्रत्व में नगला सैंया स्थिति मां गायत्री शक्तिपीठ सेवा संस्थान के संयोजन में आज रविवार को दूसरे दिन शांति कुंज हरिद्वार से आयी टोली के नायक रवीन्द्र विद्यार्थी एवं योगाचार्य डा. डी. पटेल द्वारा देव पूजन 24 कुन्डीय गायत्री महायञ के दौरान सैकडों की संख्या में उमडे गायत्री परिजनो को सामूहिक जप कराये जाने के साथ ही ध्यान प्रञायोग व्यायाम कराया गया ! इस अवसर पर श्री नेत्रपाल वर्मा, श्रीमती ओमलक्ष्मी, रामप्रकाश तिवारी, रवि दीक्षित, रवि दत्त उपाध्याय, श्रीमती निक्की कश्यप, वीरेन्द्र तोमर, सुरेन्द्र तिवारी, नन्दराम, कुवंरपाल, गजराज, मानिक चन्द, रूकमपाल यादव, रामनिवास यादव, सुशील वार्ष्णेय, कमल सिह, राम सुरेश तिवारी, श्रीमती राजेन्द्री यादव, श्रीमती विमलेश कश्यप, लाल बहादुर, अवनीश तोमर, श्याम वर्मा, बालजीत, होतीलाल, श्रीमती रामा देवी, श्रीमती प्रमिला, श्रीमती विजय लक्ष्मी, रेखा, रज्जो, मुन्नी देवी यादव, देवांश वर्धन कश्यप आदि सैकडो गायत्री परिवार के लोग मौजूद रहे !