
रिक्शा में आग लगने से रिक्शा पूरी तरह जल के हुआ खाक
———————————————
नवी मुंबई कोपर खैरने
कोपर खैरने रेलवे स्टेशन के सामने एक रिक्शे में आग लगने से रिक्शा पूरी तरह जल के खाक हो गया
रिक्शा में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर विकेट वाले ने आकर आग के ऊपर काबू पाई
नहीं तो सिलेंडर में आग पकड़ने से कुछ भी बड़ा दुर्घटना हो सकता था
आग कैसे किस वजह से लगी इसका जानकारी नहीं मिल पाया है
बताया जा रहा है कि रिक्शा वाले ने रिक्शा खड़ी करके सामने दुकान में चाय पीने गए थे इसी बीच रिक्शा में आग लग गई