एटा कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरिया एवं हरिसिपुर गांव में फैक्ट्री से हो रहो प्रदूषण के कारण दर्जनों लोग गंवा चुके हैं अपनी जान और सैकड़ों की तादात में है बीमार आल इंडिया किसान यूनियन के बैनर तले चल रहे धरना प्रदर्शन के 45 वे दिन एटा मुख्यालय की सड़कों पर उतर कर चकोरी फैक्ट्री के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन किसानों द्वारा फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुऐ स्वस्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैम्प लगाकर लगभग 150 लोगो का स्वस्थ्य जांच कर दवाई उपलब्ध कराई जिसमें टी वी दमा संक्रमण गुर्दे में पथरी एवं एलर्जी के मरीजों ने कराया अपना उपचार किसानों की मांग है कि फैक्ट्री को तत्काल बंद कराया जाय या फैक्ट्री से जल श्रेतो में छोड़े जा रहे हैं दूषित जल को तत्काल बंद कराकर फैक्ट्री द्वारा स्थाई समाधान किया जाय तभी पीड़ित किसानों का ये आंदोलन रुकेगा
निशा कांत शर्मा रिपोर्ट एटा