बरेली, 7 नवम्बर :: अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र बरेली रमित शर्मा ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ आज रामगंगा नदी के चौबारी घाट पर चल रहे छठ पर्व के आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर आस्था के पर्व पर व्रतीयों के द्वारा अस्त होते सूर्य को अर्ध्य देने का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सुरक्षा कि दृष्टि से घाट पर विभिन्न व्यवस्थाएं कि गयी थी।
निरीक्षण के समय निर्देश दिये गये कि आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला स्थल चौबारी का भ्रमण कर लें और मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने करायें। मेले में अग्निशमन, विद्युत सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था इत्यादि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
मेला स्थल पर चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था, सड़क मरम्मत तथा घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था, मेले में हाईमास्टर लाईट की पूर्ण व्यवस्था, साफ-सफाई आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।