कनकहा गाँव में किया चौपाल का आयोजन

लखनऊ।

एसीपी रजनीश वर्मा ने कनकहा गाँव में किया चौपाल का आयोजन….*

* अभियान के तहत ग्राम सभा कनकहा में रहने वाले व्यक्तियों और पुलिस के सम्बन्ध व विश्वास को सुदृढ करने के लिये लगाई गईं चौपाल….

*कनकहा गाँव में आयोजित चौपाल में मौजूद लोगो को पुलिस ने दी महत्वपूर्ण जानकारी…..*

* चौपाल में मौजूद लोगो को बताया गया कि अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं तो सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें। नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटना की संभावना होती है कम, मोटरसाइकिल चलाते वक्त जरूर पहने हेलमेट….

*इसके अलावा चौपाल में लोगो को महिला अपराध, नशे की रोकथाम, आज के डिजीटल युग में भ्रामक खबरों से बचने के साथ ही किसी भी समाग्री को सोशल मिडिया पर आगे बढ़ाने से पहले उसकी पुष्टि करने को लेकर व बाल अपराध के सम्बन्धित किया गया जागरूक….*

* वीडियो चैट और वीडियो कॉल पर उपस्थित रहते समय रहे सावधान, सोशल मीडिया साइटों पर आपकी वीडियो चैट को दूसरी तरफ के व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है रिकॉर्ड….

*ऐसे कई उदाहरण है जहां निजी प्रकृति की मानी जाने वाली वीडियो चैट को सोशल मीडिया समूहों और वेबसाइटों पर रिकॉर्ड कर किया गया है साझा, अजनबियों से चैट अनुरोध स्वीकार करते समय रहे सावधान….*

* फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से भी रहे सावधान सभी अकाउंट असली नहीं होते हैं और अकाउंट पर दी गई सभी जानकारी सही नहीं होती है इस बात का रखे खास ख्याल, इसलिए अजनबियों से दोस्ती का अनुरोध (फ्रेंड रिक्वेस्ट) स्वीकार करते समय रहे सतर्क….

*गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करते वक्त बरतें सावधानी, कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर ही जाएं, ओएलएक्स जैसी वेबसाइट पर आर्मी मैन, सीआरपीएफ, बीएसएफ फोर्स से जुडा हुआ व्यक्ति बताकर लोग सामान बेचने की बात कहकर करते है ठगी….*

* एसीपी रजनीश वर्मा नें चौपाल में उपस्थित लोगो से किया आग्रह कहा दूसरों को जानकारी देकर करे जागरूक….

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks