
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जॉइंट राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र वाघ के नेतृत्व में अपर जिला अधिकारी मालेगांव को दिया गया 14 सूत्रीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम संबोधित ज्ञापन पत्र।*
मालेगांव महाराष्ट्र।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के दिशा निर्देशन में देशभर में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से संबंधित 14 सूत्रीय मांग पत्र देने का कार्यक्रम निरंतर जारी है।
इसी कड़ी में आज भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जॉइंट राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र वाघ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मालेगांव अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन पत्र देने का कार्य किया।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जॉइंट राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र वाघ ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में प्रत्येक जनपद से कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को पत्र भेजने का कार्यक्रम जारी रहेगा चुनाव के कारण थोड़ा कार्य धीमी गति में चल रही है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव हो रहा है इस चुनाव में किसी राजनीतिक पार्टी ने पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के मुद्दों को अपने संकल्प पत्र या घोषणा पत्र में शामिल नहीं किया है इससे साफ जाहिर है कि सभी राजनीतिक पार्टियां पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं की दुश्मन है उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन के हाई कमान से निर्देश मिलने पर इस चुनाव के दौरान कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
ज्ञापन पत्र देते समय प्रतिनिधि मंडल में मा.वाहब खान नाशिक जिल्हा अध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल, मा. अनिल हिरे नाशिक जिल्हा अध्यक्ष जनरल कमेटी आदिकई वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे