लखीमपुर खीरी। छठ पर्व के दृष्टिगत सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा सेठ घाट पूजन स्थल का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 108 एंबुलेंस सहित दो स्वास्थ्य टीम लगाई गई हैं।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि छठ पर्व के दृष्टिगत हजारों की संख्या में श्रद्धालु सेठ घाट स्थित स्थान पर पूजन के लिए पहुंचते हैं। इन सभी श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल उपचार मिल सके इसके लिए उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है। 108 एम्बुलेंस को 7 और 8 नवंबर को विशेष पूजा स्थान पर रहने का निर्देश जारी किया गया है। वहीं दो स्वास्थ्य टीम में भी लगाई गई हैं, जिनमें डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय सहित एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई गई है। दवाओं की आपूर्ति के साथ ही विषम परिस्थितियों के लिए भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने कमेटी मेंबर से स्वास्थ्य संबंधी व अन्य विशेष स्थान पर सुरक्षा के दृष्टिगत विचार विमर्श भी किया। इस दौरान उनके साथ यह एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता भी मौजूद रहे।