सड़कों तक अतिक्रमण और रोड पर अस्त व्यस्त खड़े वाहन बने जाम का कारण, नजर अंदाज करते अधिकारी
एटा। माह नबंवर के पहले दिन से शुरू हुये यातायात माह को एटा पुलिस भले जोश खरोश और समर्पणभाव से मना रही हो, लेकिन नियमों के प्रति अज्ञानी लोगों की अज्ञानता और उनकी मनमानी के चलते शहर में लगते पल पल जाम के झाम से निजात नहीं मिल पा रही, स्थिति कुछ ऐसी हैं कि एक तरफ जहाँ अतिक्रमणकारियों ने सड़कों तक कब्जा जमा लिया हैं वहीं दूसरी तरफ रोड पर मनमाने तरीके से खड़े किये जाने वाले अस्त व्यस्त वाहन और उनकी अनदेखी करते अधिकारी इस जाम का मुख्य कारण माने जा सकते हैं, नतीजा शहर में सुबह से लेकर देर शाम तक पल पल जाम का झाम लगा रहता है, ऐसे में इसका निदान हो तो कैसे ? बरहाल …