10 नवम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन
कासगंज: पिछड़ा वर्ग के 35 वर्ष तक के इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक, युवतियों को ओ-लेवल तथा सी0सी0सी0कम्प्यूटर प्रषिक्षण निःषुल्क दिया जायेगा। जिसके लिये अभ्यर्थी वेबसाइट बैकवर्ड वैलफेयर डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन पर 10 नवम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट व समस्त अभिलेखों के साथ 10 नवम्बर 2024 को विकास भवन के कमरा नं0 38 में स्थित कार्यालय में जमा कर दें।
उक्त जानकारी देते हुये जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने बताया कि अभ्यर्थी किसी संस्थान से छात्रवृत्ति न लेता हो। अभिभावक की आय एक लाख रू0 वार्षिक से अधिक न हो। जनपद कासगंज का मूल निवासी हो। आवेदन पत्र के प्रिंट आउट के साथ आय, जाति एवं शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं आधारकार्ड की फोटोप्रतियां जमा करना अनिवार्य है।
जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा मिशन रोजगार के अंतर्गत एसआईएस सिक्योरिटी प्रा0लि0 लखनऊ हेतु खण्ड विकास कार्यालय स्तर पर निम्र दिनांकों को पंजीकरण शिविर/भर्ती कैंप आयोजित।
कासगंज: जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा सिद्धपुरा में 06 नवम्बर को, गंजडुण्डवारा में 07 नवम्बर को, सहावर में 8 एवं 14 नवम्बर को, अमांपुर में 09 नवम्बर को, सोरों में 11 नवम्बर को, कासगंज में 12 तथा 13 नवम्बर को भर्ती कैंप का आयोजन किया जायेगा।
इस रोजगार मेले में सुरक्षाकर्मी के 220 पदों पर पुरूष भर्ती हेतु हाईस्कूल पास 19-40 वर्ष आयु के अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यस्थल उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली एनसीआर रहेगा तथा वेतन 14-18 हजार प्रतिमाह योग्यतानुसार तय होगा। चयन प्रक्रिया साक्षात्कार तथा शारीरिक मापदंड पूर्ण करने पर की जायेगी। कंपनी की अन्य सभी सेवा शर्ते व नियम सहित लागू हांेगी। भर्ती कैंप में चयन के बाद एक माह लखनऊ में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी सिद्धार्थ मित्तल ने अवगत कराया है कि इच्छुक अभ्यर्थी समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति दो फोटो तथा पंजीकरण कार्ड के साथ मेला स्थल पर उपस्थित होकर भर्ती कैंप का लाभ उठायें अधिक जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।