मैहर मे ठेला फुटपाथ गंध मारते है, कबाड़ वाले जगह जगह खुशबु फैलाते है, और कबाड़ियों को अतिक्रमण करने का लाइसेंस बाट रही नगर पालिका मैहर।
मैहर नगर पालिका अंतर्गत विष्णु सागर के एक छोड़ से दूसरी छोर् तक कबाड़ियों ने अतिक्रमण किया और नगर पालिका सूरदास बनी हुई तो सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मैहर नगर पालिका के एक रसुखदार कर्मचारी ने यह अतिक्रमण पर आशिर्बाद बनाये हुए है और देवी जी रोड के किनारे कबाड़ की दुकान बेखौफ़ सज रही है, यही नही विष्णु सागर तालाब के दूसरी छोर् मे भी कबाड़ की दुकान यानी मैहर किला की बाउंड्री की अंतिम छोर् पर यानी विष्णु सागर के जमीन पर,, जबकि सड़क किनारे पर पहले लगी चौपटी से लोगो को गंध आ रही थी और अतिक्रमण दिख रहा था लेकिन इतनी बड़ी एरिये मे कबाड़ की दुकान सजी अतिक्रमण नगर पालिका को नही दिख रहा सच तो यह है की नगर पालिका अधिकारियो के नाक के निचे नगर पालिका के रसुखदार कर्मचारी हरियाली पत्ति के चक्कर मे यह भारी भरकम अतिक्रमण नही दिख रहा और छोटे मोट गरीबो के फुटपाथ व ठेला आँखों मे चुभते है और अतिक्रमण के नाम पर नगर पालिका फ़जीहत किये है?