चार किशोरी एक साथ गई थी नहाने जहां तीन किशोरी की डुबने से हुई मौत
चोपन/ सोनभद्र – थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्दिया गांव में सोमवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब नदी में नहाते समय दो सगी बहनों सहीत तीन किशोरी की डुबने से मौत हो गई चौथी किशोरी भी साथ ही नहा रही थी जैसे ही उसने यह मंजर देखा तो गिरते पड़ते गांव में जाकर घटना की बाबत जानकारी दी जैसे ही लोगों को सुचना मिली तो हड़कंप मच गया उधर ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुट गई समाचार लिखे जाने तक एक किशोरी का शव बरामद कर लिया गया था| प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर सरिता व सुनीता पुत्री केदार तथा उषा पुत्री शयामलाल गांव के ही बगल में बह रही नदी में नहाने गईं जहां नहाते समय गहरे पानी में समा गई वहीं साथ में गई चौथी किशोरी काजल ने जब यह मंजर देखा तो घबरा गई और भागते हुए घटना की सुचना परिजनों को दी सुचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई उधर सुचना मिलते ही चोपन पुलिस पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई समाचार लिखे जाने तक उषा 15 वर्ष पुत्री श्यामलाल व सरिता 10 वर्ष पुत्री केदार का शव कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया था वहीं घटना स्थल पर ओबरा एसडीएम विवेक सिंह, तहसीलदार तथा अन्य लोग मौजूद रहे | वहीं घटना के बाद गांव में मातम पसर गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है|