निषाद पार्टी ने भाजपा गठबंधन मिशन – 2027 की लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रारम्भ किया चलो गांव की ओर चौपाल अभियान

( उमडे सैकडो लोगों में साधा असेम्बली की प्राचीर पर पुन: झंडा फहराने का संकल्प )

एटा ! निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामना डा.संजय कुमार निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण निषाद निवर्तमान सांसद के निर्देशन में निषाद पार्टी एवं भाजपा गठबंधन मिशन – 2027 की शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए ” चलो गांव की ओर अभियान ” के अन्तर्गत चौपालों का आयोजन कर उसमे उमडे सैकडों लोगो से उत्तर प्रदेश की असेम्बली की प्रचीर पर पुन: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेत्रत्व में झंडा फहराने का संकल्प लिया ! गत शनिवार को चौपाल बैठक जनसम्पर्क कार्यक्रम का आगाज करते हुऐ निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप ने ब्लॉक अवागढ क्षेत्र के ग्राम वीन नगर, जमालपुर एवं ग्राम पिलखतरा तथा ग्राम नगला अहीर में चौपालों में उमडे सैकडों देवतुल्य नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से काग्रेंस सहित पीडीए तथा बसपा को साफ कर निषाद पार्टी के मुखिया पॉलिटीकल गॉड फादर महामना डा. संजय कुमार निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के हाथो को सशक्त करने का संकल्प दिलाया ! राकेश कुमार कश्यप ने मिशन 2027 को भाजपा निषाद पार्टी गठबंधन के तहत फतह करने का आव्हान करते हुऐ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेत्रत्व में भाजपा एवं निषाद पार्टी गठबंधन सरकार की जनहितकारी योजनाओं में खासकर मतस्य मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का प्रचार प्रसार कर लाभान्वित होने के लिए जनमानस को जागरूक किया ! चौपालों में सहभागिता करने पहुंचे लोगों को मछुआ कल्याण कोष के जरिऐ कश्यप निषाद समुदाय को प्रदत्त सुविधाओं की भी जानकारी देकर लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया ! चौपाल कार्यक्रम में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष / सभासद / सदस्य जिला योजना समिति हरीशंकर कश्यप, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष / सुरक्षित विधान सभा क्षेत्र जलेसर के प्रभारी अमित कुलश्रेष्ठ , युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शीलेन्द्र कश्यप एवं ब्लॉक अघ्यक्ष अवागढ गौरीशकंर कश्यप, ब्लॉक अघ्यक्ष जलेसर गुहराज कश्यप के अलावा मनोज कश्यप, देवांश वर्धन कश्यप, राहुल यादव, डा. देवेश शर्मा सभासद, डा. मोहन सिंह, डा. राजू शर्मा, दानिश खान, रामनिवास कश्यप, गिरन्दपाल कश्यप,विजयपाल कश्यप, संजू कश्यप, विनय कुमार कश्यप, नेत्रपाल कश्यप, नरायन सिहं, मनीराम कश्यप, जगदीश कश्यप, प्रकाश कश्यप, विक्रम कश्यप, ओमपाल कश्यप, पप्पू कश्यप गुड्डू कश्यप, दिनेश पाल सिहं कश्यप, सुनील कश्यप, जितेन्द्र कश्यप, चन्द्र प्रकाश कश्यप, विकास कश्यप, प्रमोद कुमार, रामजीलाल, राजू कश्यप, महेश कश्यप, रविशंकर, महावीर सिंह, मुन्नालाल, श्रीमती बैकुन्ठी देवी, कोमल सिहं, राजेश, विनीत कश्यप, ध्यानपाल सिहं, भगवान सिहं, संतोष कश्यप, नेमीचन्द, रामवीर, संतोष कुमार यादव, रोहित यादव, मोहनलाल, फूल सिंह,मुकेश कुमार कश्यप, विक्रम सिंह, दिनेश कुमार, भोला कश्यप, बीरेश कश्यप, विजय कश्यप, हरेन्द्र नागर, सुनील नागर सहित सैकडो लोग मौजूद रहे !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks