जनपद हाथरस से बड़ी अपडेट सिकंद्राराऊ एटा मार्ग निकट भिसी मिर्जापुर पर हुआ हादसा
सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव भूसी मिर्जापुर बॉर्डर की सीमा पर शनिवार सुबह 9:00 बजे ट्रेन से उतरकर एक ऑटो में सवार बैठकर लगभग आधा दर्जन व्यक्ति मथुरा वृंदावन से दर्शन कर वापस अपने घर जा रहे थे इस उसी दौरान एटा मार्ग पर अचानक चलते हुए ट्रक से पहिया निकलकर भाग पीछे से आ रहे ऑटो में जाकर ट्रक टकराया और कई पलटा खाकर ट्रक खाई में जा गिरा जिससे ऑटो में सवार आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए उक्त घटना की सूचना पर तत्काल उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी एवं थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे सभी गायों को सीएचसी सिं राऊ भेजा जहां स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज उपचार हेतु भेज दिया है
जिसमें घायल व्यक्तियों का विवरण
1_शीषपाल पुत्र रामेश्वर
2-मुन्नालाल पुत्र रामस्वरूप नीशा पुत्री आनंदपाल
3-नरेंद्र पुत्र कीतम सिंह निवासी गांव मरगोजिया थाना कोतवाली देहात एटा 4-संगम पुत्री बृजेश कुमार निवासी वसुंधरा जनपद एटा 5-राधा पुत्री शीशपाल 6रामजीलाल पुत्र शैतान सिंह
7-आनंदपाल पुत्र आजंटी लाल
8-बलराम कुमार पुत्र मुरारी लाल यादव थाना डीबी ट्रक ड्राइवर
9-परशुराम यादव पुत्र नामालूम क्लीनर निवासी अलीगढ़