
एटा,आवारा पशुओं को लेकर किसान और शहरी बाजारों में लोगों को हो रही परेशानी
कभी-कभी यह जानवर जब आपस में लड़ते हैं तो रास्ता चलते रहेगीरो की मौत का कारण भी बन जाते हैं
अब उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर में चले जाइए आपको रोडो और बाजारों में झुंड के झुंड घूमते हुए मिल जाएंगे
हमारे गांव नरदोली तहसील पटियाली जनपद कासगंज में आता है हमारे यह कम से कम 2 हजार आवारा गौवंश है जिससे किसानों को खेती करने में बहुत परेशानी होती है
लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है