
सिन्दरी में दिपावली के साथ साथ मां काली जी की पूजा अर्चना काफी धूमधाम से मनाया गया।
सिन्दरी, धनबाद।
सिन्दरी में दिपावली के साथ साथ काली पूजा भी बड़ी धूमधाम से लोगों ने मनाया। यहां काली पूजा विभिन्न कालोनियों में आकर्षक पंडालो में काफी साज सजावट कर आकर्षक विधुत रौशनी में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया और प्रसाद तथा भोग वितरण किया गया। सिन्दरी में जय हिन्द मोड़ आर एम के फोर कालोनी में डाक्टर सी जी साहा के आवास के पास, शहरपुरा ताल ताला काली मंदिर में, रोड़ा बांध अमर क्लब, आदर्श क्लब,मार्शल क्लब,बी आई टी सिन्दरी काली मंदिर के अलावा विभिन्न जगहों में मां काली जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया।
आदर्श क्लब द्वारा आयोजित हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होने वाली मां काली जी के पूजा पंडाल का जनता मजदूर संघ के सिंदरी सचिव वेद प्रकाश ओझा के बड़े भाई पवन ओझा ने फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर आदर्श क्लब समिति के सभी सदस्यों के साथ जनता मजदूर संघ के पप्पू सिंह, मुकेश दुबे,अंशु सिंह, राजेश कुमार, संतोष सिंह,सोनू ठाकुर,रोशन सिंह, मनोज सिंह, रोहित सिंह,छोटू सिंह,नयन सिंह, विक्की हरी उपस्थित रहे।