बरेली :: यातायात पुलिस बरेली द्वारा यातायात माह वर्ष 2024 आज एक नवम्बर शुक्रवार से शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्यअतिथि रमित शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन ,
अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा जोन ने बताया कि दुर्घटना कभी कभी हमारी गलती से नहीं होती, कभी- कभी सामने वाले वाहन चालक की गलती से भी हो सकती है, इस कारण हम लोगों को हमेशा अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत होकर वाहन चलाना होता है ,और कहा कि स्कूलों के अध्यापक छात्रों को यातायात नियमों के बारे में समझाएं, जिससे बच्चे अपने माता पिता अभिभावकों को यातायात नियमों के बारे में समझाएंगे , बच्चों की बात पेरेंट्स जल्दी से समझ सकेंगे।
डॉ राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र ने बताया कि बाइक और कार से स्टंट करने वालों और बाइक का साइलेंसर निकालकर चलने वाले वाहन मालिकों पर सख्त कार्रवाई होगी । अंत में एसपी ट्रैफिक अकमल खां जी ने यातायात पर प्रकाश डाला
पूर्व पुलिस उपाअधीक्षक जगदीश सिंह पाटनी ने मंच का संचालन कर कार्यक्रम के गणमान्य लोगों से अपनी अपनी राय साझा करने का आग्रह किया जिसमें ट्रांसपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बक्शी ,डॉ चारु मेहरोत्रा, आचार्य जनार्दन द्विवेदी, डॉ गोविंद दीक्षित ब अन्यस्कूली छात्र छात्राओं ने शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति की। रमित शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन ने यातायात वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ में डॉ राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,मानुष पारीक पुलिस अधीक्षक नगर, मुकेश कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध , अकमल खान पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्र अधिकारी प्रथम पंकज कुमार, द्वितीय नितिन कुमार, ट्रेनिंग क्षेत्र अधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।।