लखनऊ!
फैजुल्लागंज नाला निर्माण में लापरवाही का बलि चढ़ा युवक, युवक के आंख में धसी सरिया..
लापरवाही के चलते युवक मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहा …
लखनऊ के मड़ियांव थाना अंतर्गत घैला चौकी क्षेत्र गाजीपुर बलराम स्थित नाले में बाइक गिरने से अंकित गंभीर रूप से घायल ..
बाइक पर तीन साथी अंकित और प्रदीप ,अद्दु सवार नाले में नवनिर्मित नाले में गिरे
अंकित नाम के युवक के आंख में सरिया लोहे की सरिया घूसी…
क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज अमित साहू ने अपने टीम के साथ लोहे की सरिया को काटकर घायल युवक को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेजा..
नाले के निर्माण करने वाले विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदारों की लापरवाही के शिकार बने बाइक सवार अंकित …
खुली सरिया और बैरिकेडिंग ना होने की वजह से हुआ हादसा…