बदायूं में भीषण सड़क हादसा: दिल्ली हाईवे पर ट्रैक्टर ने टेंपो में मारी टक्कर, 6 की मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं में भीषण सड़क हादसा हो गया है। टेंपो में ट्रैक्टर ने समाने से टक्कर मार दी। उसमें सवार 11 लोगों में से छह की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गये जिन्हें उझानी सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। बदायूं में दिल्ली बदायूं हाइवे पर मुजरिया गांव के समीप सवारियों से भरे लोडर टेंपो में ट्रैक्टर ने समाने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार 11 लोगों में से छह की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गये जिन्हें उझानी सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। मरने वालों में तीन बच्चे, दो महिलायें व एक पुरुष है। जिसमें पति पत्नी व उनके दो बच्चे बरेली के थाना भूता के चकरपुर गांव के रहने वाले हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन सक्रिय हो उठा। अननफानन में एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली।इधर डीएम उझानी सीएचसी पहुंचीं जहां घायलों का हालचाल जाना। इस्लामनगर के चरसौरा गांव निवासी लोडर टेंपो चालक मनोज कुमान सब्जी की खेती करता है। वह सब्जी लेकर नोएडा सब्जी मंडी गया था। यहां वे वह गुरवार तड़के वापस बदायूं आ रहा था। इसी लोडर टेंपो में मेघ सिंह पुत्र विद्याराम निवासी खिरकवारी थाना जनाबाई जिला संभल, अमन पुत्र कप्तान सिंह निवासी मिर्जापुर थाना उझानी जिला बदायूं, धर्मवीर पुत्र ओमप्रकाश निवासी कज्जा चकरपुर थाना भूता जिला बरेली, कन्हाई पुत्र देवी प्रसाद, कुसुम पत्नी कन्हाई, शीनू, कार्तिक, ग्राम ककरी थाना भमौरा जिला बरेली, कप्तान पुत्र रामजीलाल, पन्ना देवी पत्नी कप्तान व अतुल पुत्र नरसिंह निवासी मिर्जापुर थाना उझानी को लेकर बदायूं आ रहा था। जैसे ही लोडर टेंपो मुजरिया थाना क्षेत्र में मुजरिया गांव के समीप पहुंचा तभी उल्टी दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गये।जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस से घायल मनोज कुमार, मेघ सिंह, अमन, धर्मवीर, कप्तान को उझानी सीएचसी भेजा। बाकी को जिला अस्पताल भेजा। जहां पर डाक्टरों ने कन्हई, पाना देवी पत्नी कप्तान, कुसुम देवी पत्नी कन्हई, सीनू, कार्तिक पुत्रगण कन्हई और अतुल पुत्र नरसिंह को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी पर दौड़े अफसर
सुबह सात बजे हुये हादसे की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने हादसे की वजह की जानकारी ली। बताया जाता है ट्रैक्टर के गलत दिशा में आने के कारण हादसा हुआ। इधर घायलों का हाल जानने के लिये डीएम निधि श्रीवास्तव उझानी सीएचवसी पहुंची जहां पर उन्होंने घायलों से जानकारी ली और डाक्टरों ने बेहतर उपचार का आदेश दिया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks