एटा !! जनपद के कई थानों में बतौर प्रभारी एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक के रूप में अपनी सेवाऐं दे चुके तीन उपनिरीक्षकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नरायण सिह द्वारा गत बुधवार निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर अपने कर कमलों से तीसरे स्टार को कंधे पर लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ! जिन तीन उपनिरीक्षकों को एसएसपी द्वारा तीसरे स्टार लगाया गया उसमे चमन गोस्वामी , मुकेश , अजब सिंह शामिल हैं ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने तीनो पुलिस निरीक्षकों को आगामी भविष्य में पद के साथ बढ़ी हुई जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु मूलमंत्र दिऐ ! अजब सिंह वर्तमान में कोतवाली नगर में तैनात है तथा व्यवहारशाली होने के कारण उनके शुभचिन्तकों में हर्ष की लहर दौड गयी है !