उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ANI के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने कहा उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद गुंडा राज कायम
नई दिल्ली।
पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं पुलिस अपराधियों को पकड़ने में विफल साबित हो रही है । फिर उत्तर प्रदेश में अपराधियों का कारनामा सामने आने लगा बालू खनन माफिया, भू-माफिया शिक्षा -माफिया अपने कारनामे को दिखाने में फिर कामयाब होने लगे पुलिस मुख्य दर्शक बनकर तमाशा देखने में लगी ।
ANI के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या से फिर उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने पत्रकार की हत्या पर कड़ी निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा कि यूपी के फ़तेहपुर के भिटौरा बॉयपास के नज़दीक इन पर गोली चली फिर चाकूबाजी हुई।
कानपुर के हैलट अस्पताल पहुँचने तक मौत हो चुकी।
उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों में पत्रकार एवं सामाजिक सुरक्षा कानून को शक्ति से लागू नहीं किया जाएगा तब तक पत्रकारों की हत्या और शोषण का कार्य नहीं रुकेगा, उन्होंने कहा कि ऐसा न करना राज्य एवं केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा करता है।
आखिर सरकार को पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं से इतनी एलर्जी क्यों।
उन्होंने पत्रकार दिलीप सैनी के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर आवाज उठाने के लिए सभी पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की।
केन्द्रीय अनुशासन समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष राम आसरे ने कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि कहा कि इस घटना ने बहुत ही आहत कर दिया है। ऐसा कब तक चलेगा। सरकार का ध्यान इस तरफ की घटनाओं पर क्यों नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना को संज्ञान में लेते हुए उचित शक्त से शक्त कार्यवाही करे जिससे हम पत्रकारों को न्याय मिल सके।
शहीद पत्रकार दिलीप सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकृष्ण तिवारी जी, मैनेजमेंट कमेटी के केंद्रीय उपाध्यक्ष मदन मोहन पाठक जी, केंद्रीय अनुशासन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष राम आसरे जी, केंद्रीय अनुशासन समिति के केंद्रीय उपाध्यक्ष सत्यदेव पांडेय जी, मैनेजमेंट कमेटी के मुख्य सचिव कमलेश पाठक जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्णकांत जायसवाल जी, केंद्रीय सलाहकार परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण माधव मिश्रा जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हृदय बहादुर सिंह जी, राष्ट्रीय संगठन सचिव अभिषेक शास्त्री जी आदि भारतीय मीडिया फाउंडेशन के मीडिया अधिकारियों एवं पदाधिकारियों ने अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उन लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
@followers @highlight