
कानपुर : एक बार फिर कानपुर में दरोगा की करतूत सामने आई
थाने में तैनात दरोगा पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप
पत्नी से हुआ विवाद तो दरोगा सुनील ने बढ़ाई नजदीकी
पीड़ित की पत्नी से दरोगा व्हाट्सएप्प पर करता था चैटिंग
व्हाट्सएप्प पर चैटिंग कर दरोगा कहता :
“लांग ड्राइव पर चलो करते हैं पार्टी”
चैटिंग में लिखा है “पति को जल्दी जेल भेजो,चरस लगा दो”
पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर न्याय की मांग की
पुलिस कमिश्नर ने दरोगा के खिलाफ जांच एसीपी कर्नलगंज को सौंपा.