खाद्य पदार्थों की खरीदारी करते समय बरते सावधानी..

फूड विभाग की टीम ने धनतेरस के दिन भी की कार्रवाई
गोरखपुर। शासन की मंशा के अनुसार कार्य करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन व मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई की गई तो खाद्य कारोबारी में हड़कंप मच गया कई दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य व शासन के दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है धनतेरस पर्व के दिन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र चौरी चौरा, खजनी, सिकरीगंज, उरुवा, गोला क्षेत्र में फूड विभाग के टीम के पहुंचने से मिलावटखोरों के माथे पर पसीना आने लगा। सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने आज खोवा पनीर बर्फी के नमूने लिए गए हैं टीम ने आज कुल 10 नमूने संग्रहित किए हैं अब तक की जांच व छापेमारी के दौरान टीम ने लगभग 60 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। आम जनमानस से अपील है कि वह खाद्य पदार्थों की खरीदारी करते समय उसकी जांच अवश्य कर ले अगर संदेह लगता है तो विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर भी सूचना दे सकते हैं अब ऐसे लोगों की खैर नहीं है जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।