
आपका नाम जगदीप धनकड़ है , आप भारत देश के उप राष्ट्रपति हैं, आपने कहा है कि पता नहीं क्यों आजकल के बच्चों को विदेश जाकर पढ़ाई करनी है और इसको एक बीमारी बताया ,जबकि धनकड़ जी की बेटी खुद बीवर कॉलेज ( आर्केडिया यूनिवर्सिटी ) अमेरिका से पढ़ी हुई हैं ,भाजपा ही नहीं बल्कि अधिकतर नेताओं के बच्चे विदेश जाकर पढ़ते हैं , और इन लोगों को समस्या होती है जब किसी आम आदमी का बच्चा विदेश से पढ़कर आता है और दिस दैट करने लगता है , लोकतंत्र हो या राजशाही केवल अच्छी शिक्षा का अधिकार राजा के बच्चे को होता है , प्रजा का काम तो राजा और उनके बच्चों की सेवा करना और वोट देने तक ही सीमित है ।