विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन सम्पन्न

डी०एस०ए०एस० हायर सेकण्डरी स्कूल, सोंगरा, जी०टी० रोड, एटा में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन सम्पन्न

एटा, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त एक्शन प्लान-2024 के दिशा-निर्देशों के अनुसार श्री दिनेश चन्द, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के आदेशानुसार श्री कमालुद्दीन अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में दिनांक 19.10.2024 को डी०एस०ए०एस० हायर सेकण्डरी स्कूल, सोंगरा, जी०टी० रोड, एटा में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” विशेष अभियान के पाँचवें चरण के हितार्थ विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजित किया गया।
शिविर में पराविधिक स्वयं सेवक श्रीमती रिचा यादव के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को बच्चों एवं महिलाओं से सम्बन्धित कानूनों के बारे में जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि यदि किसी महिला या बालिका को कोई व्यक्ति तंग अथवा परेशान करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ टोल फ्री नम्बर-1098, 1090 पर फोन करके तत्काल सहायता प्राप्त की जा सकती है साथ ही नाल्सा हेल्प लाइन नम्बर- 15100पर भी शिकायत दर्ज करते हुए कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है। साथ ही मध्यस्थ/अधिवक्ता श्री योगेश कुमार के द्वारा उपस्थित सभी को विधिक जानकारी प्रदान की गयी तथा गुड-टच एवं बैड-टच के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया।
इस अवसर पर श्री कमालुद्दीन अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” विशेष अभियान के पाँचवें चरण के हितार्थ बच्चों एवं महिलाओं से सम्बन्धित कानूनों के के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा एटा जनपद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित महानुभाओं को अवगत कराया और इसकी महत्ता के सम्बन्ध में जन सामान्य तक जानकारी पहुँचाने का अनुरोध किया गया साथ ही आगामी दिनांक 14.12.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी सभी को इसके महत्व को बताया गया।
इस अवसर पर डी०एस०ए०एस० हायर सेकण्डरी स्कूल, सोंगरा, जी०टी० रोड, एटा के प्रबन्धक प्रेमवीर सिंह (एड०), प्रधानाचार्य मनोज तिवारी तथा समस्त विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएँ, पी०एल०वी० राजकिशोर, संजीव शाक्य, दीपेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks