
एटा, जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अवधेश बाजपेई की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड(विकास एवं निर्माण कार्य) फैमिली आई0डी0 के संदर्भ में एक महत्त्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया,उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, कार्यदायी संस्थाओ के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट का अधिकारी स्वयं अपने स्तर से निरीक्षण करते रहे किसी भी दशा में जनपद की रैंक प्रभावित न होने पाए,अपने अधीनस्थों के भरोसे न रहें प्रतिदिन अपनी रैंक जांचते रहे,सही समय पर पोर्टल पर फीडिंग का कार्य पूर्ण कराया जाए, जनपद की रैंक प्रभावित होने पर संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि समस्त कार्यदायी संस्थाएं अपने-अपने प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान देकर निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित कर सम्बन्धित संस्थान को हस्तगत कराए, राजकीय निर्माण निगम, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन, जल निगम नगरीय सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं अपने-अपने निर्माण कार्यों का समय पर पूर्ण कर पोर्टल पर फीड करें, ताकि जनपद को उच्च रैंक प्राप्त हो सके। उन्होंने फैमिली आईडी बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा करने पर पाया कि जनपद की स्थिति संतोषजनक नहीं है उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जिन परिवारों का राशन कार्ड नहीं है उनके फैमिली आईडी कार्ड बनाए जाने के उपरांत ही उन्हें सोशल वेलफेयर की किसी भी योजना से लाभान्वित किया जा सकेगा अतः कृषि,समाज कल्याण, प्रोबेशन ,दिव्यांगजन सशक्तिकरण आदि विभाग अधिक से अधिक लोगों को फैमिली आईडी बनवाए जाने के लिए जागरूक करें। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी प्रवीण कुमार राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 उमेश चंद्र त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए सुरेंद्र कुमार गुप्ता, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ0 अजीत कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी के0के0 सिंह चौहान,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार, जिला खादी ग्रामद्योग अधिकारी अशोक सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यश वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रेखा मिश्रा,जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार, सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।