जनपद एटा अपडेट
मण्डी समिति एटा पर जाम के सम्बन्ध में आज दिनांक 18.10.2024 को एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी, जिसमें उप जिलाधिकारी सदर एटा, अधिशासी अभियंता, लो०नि०वि० एटा, सचिव मण्डी समिति एटा एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर के स्थान पर प्रतिनिधि के रूप में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में जाम की स्थिति से निपटने हेतु यह निष्कर्ष निकला कि गत वर्षों से दो गुना मात्रा में धान मण्डी समिति एटा पर आ रहा है जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है।
जाम की स्थिति के समाधान हेतु सर्वसम्मति से निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही हेतु निर्णय लिया गया :-
- प्रातः 10:00 बजे के स्थान पर मण्डी प्रातः 06:00 बजे खुलेगी, जिससे वाहनों की भीड़ में कमी आयेगी।
- मण्डी के लिए धान ले जाने वाले ट्रेक्टर आदि अलीगंज रोड से ही प्रवेश दिया जाये जी०टी०रोड से कम से कम वाहनो प्रवेश दिया जाये जिससे यातायात सुचारू बना रहे।
- धर्मकांटा संचालकों द्वारा बेरीकेटिंग आदि की व्यवस्था की जाय।
- उक्त के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा अतिरिक्त फोर्स की मांग की गयी, जिससे यातायात प्रबन्धन सुचारू किया जा सके।