आखिर क्यों तमाम घटनाओं से सबक नहीं लेती यूपी पुलिस ???! खाकी के संरक्षण में कानून व मर्यादा तार-तार। रामलीला मेले की आड़ में सूबे के शाहजहाँपुर जनपद में परोसी जा रही अश्लीलता। कैबिनेट मंत्री के जनपद शाहजहाँपुर में कई डांस पार्टियों में पुलिस की मौजूदगी में बार-बालायें कर रहीं भद्दे फिल्मी गानों पर भद्दा डांस। बच्चों पर पड़ रहा गलत असर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा में है शाहजहाँपुर का मीरानपुर कटरा मेला। विजयदशमी के अवसर पर भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित रामलीला मेले को मजाक बना रखा है स्थानीय प्रशासन ने। डांस पार्टियों के अंदर असामाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा। दूर-दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में बच्चियाँ, महिलायें आती हैं मेला देखने। छीटाकशी से बाज नहीं आते मनचले। उत्तर प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में प्रतिबंधित है बार बालाओं का डांस। मीरानपुर कटरा मेले में नियम कानून ताक पर। प्रतिबंधित झूले भी लगे हैं मेले में!आयोजनों को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार की गाइडलाइन जारी होने के बावजूद जिम्मेदार बेखबर। (Ji News)।