
बरेली आंवला :: 62 वर्षो से प्रत्येक वर्ष की भांति आंवला तहसील के बल्लिया में रामलीला मंचन समापन के अवसर पर विशाल श्रीराम राजगद्दी शोभायात्रा निकाली गई। दर्जनों घोड़ो बग्गी झांकियो के द्वारा की अगवानी और बैण्ड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई,

बल्लियां के लोगों ने जमकर पुष्प वर्षा की। जगह-जगह आतिशबाजी भी की गई। जय श्री राम वंदे मातरम हर हर बम बम के उद्घोष से बल्लिया नगर गुंजायमान हो उठा।

क्षेत्रिय जिलापंचायत सदस्य सतेन्द्र श्रीवास्तव और
श्री राम लीला मेला कमेटी के मेला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार वर्मा बब्लू सर्राफ, संरक्षक मेला प्रबंधक अमित कुमार गुप्ता रिंकूभैय्या, प्रदीप शर्मा,मेला प्रबंधक दीपक पाठक, प्रवीण वर्मा,मेला कोषाध्यक्ष
नितिन कुमार वर्मा, मेला उपाध्यक्ष राहुल दीक्षित, लक्की वर्मा, मेला निरीक्षक संजय वर्मा मेला संयोजक पंडित सुधीर शर्मा पूर्व अध्यक्ष, स्टेज प्रबंधक हरिओम गुप्ता लुभिया वाले, संरक्षक मंडल उपाध्यक्ष विनीत गुप्ता प्रधान पुत्र, दिनेश जयसवाल टिंकू,श्रीभगवान डबले, रमेश गुप्ता,मिडिया प्रभारी सुमित शर्मा पत्रकार, अवनीश शर्मा पत्रकार सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।