मेडिकल के आड़ में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध नर्सिंग होम

मेडिकल के आड़ में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध नर्सिंग होम जहां पर मरीजों के जान से किया जाता है खिलवाड़‌ पीड़ित ने लगाया आरोप,

पीड़ित दीन दयाल द्वारा मुख्यचिकित्सा अधिकारी से शिकायत करके कारवाई करने की मांग की,

अवैध मेडिकल व नर्सिंग होम चलाने वाले संचालक स्वास्थ्य विभाग के कारवाई को दिखा रहे ठेंगा,

लगातार चल रहा है अवैध मेडिकल नर्सिंग होम अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग का हंटर,

उसके बाद भी बेख़ौफ़ होकर धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध मेडिकल नर्सिंग होम अस्पताल ,

दवा लेने गए पीड़ित का डाक्टर ने किया ग़लत इलाज पीड़ित ने लगाया आरोप,

मेडिकल के आड़ में जच्चा बच्चा सहित करता है गंभीर बिमारियों का इलाज पीड़ित ने लगाया आरोप,

अवैध तरीके से संचालित हो रहे मेडिकल नर्सिंग होम व अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग कब करेगा ठोस कार्रवाई।

डाक्टर डाक्टर से संबंध मे फोन के माध्यम से जानकारी ली गई उन्होंने जानकारी देने से इंकार कर दिया,

प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर शोएब से बात किया गया तो उन्होंने बताया छापेमारी मे मौके से संचालक फरार मिलेगा तो कार्रवाई की जायेगी,

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र के इटई रामपुर सोमन जोत का ताजा मामला,

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks